मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवेदनशील निर्णय, पाली तहसील अभावग्रस्त घोषित
Advertisement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवेदनशील निर्णय, पाली तहसील अभावग्रस्त घोषित

रदावरी रिपोर्ट के अनुसार पाली तहसील के 92 गांवों की गिरदावरी की गई थी, जिनमें से 91 गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक फसल खराबा बताया गया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवेदनशील निर्णय, पाली तहसील अभावग्रस्त घोषित

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूखे से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए पाली जिले की पाली तहसील को अभावग्रस्त घोषित किया है.

उल्लेखनीय है कि नवम्बर माह में पाली तहसील में सूखे से खरीफ फसल को हुए नुकसान को देखते हुए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे. गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार पाली तहसील के 92 गांवों की गिरदावरी की गई थी, जिनमें से 91 गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक फसल खराबा बताया गया है.

 रिपोर्ट के आधार पर पाली जिले की पाली तहसील को मध्यम श्रेणी का सूखाग्रस्त घोषित किया गया है. इस आधार पर मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में संवेदनशील निर्णय करते हुए एसडीआरएफ मानदण्डों के अनुसार उन्हें कृषि आदान एवं अनुदान दिए जाने के लिए पाली तहसील को अभावग्रस्त घोषित करने की मंजूरी दी है.

खबरें और भी हैं...

फिर गरमाया कब्रिस्तान की जमीन का मुद्दा, मेव मुस्लिम समाज ने काले झंडे लेकर फूंका मंत्री का पुतला

नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में बढ़ी ग्वार की आवक, ये हैं आज के ताजा भाव

सचिन पायलट और अशोक गहलोत हुए एकजुट, अब जेपी नड्डा बीजेपी में लेंगे ये फैसला !

Trending news