Trending Quiz : भारत की किस ट्रेन में एक रुपया भी किराया नहीं लगता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2363201

Trending Quiz : भारत की किस ट्रेन में एक रुपया भी किराया नहीं लगता है?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं में अगर आपकी जीके अच्छी होगी तो, आप बेहरत प्रदर्शन तो करेंगे ही, साथ हि,  लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे. इस लिए हम आपको जीके के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

 

Which train in India does not charge even a single rupee fare

General Knowledge Trending Quiz : जनरल नॉलेज हमारे लिए बहुत अहम है. इससे आप ना सिर्फ प्रतियोगी पररीक्षाओं में अव्वल रहेंगे, बल्कि दैनिक जीवन में भी यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. बता दें, कि सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. ऐसे में, हम आपके लिए जनरल नॉलेज के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आपकी बहुत मदद कर सकते हैं.

सवाल 1 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं होता?
जवाब 1 - दरअसल, वो चीज है बोतल जिसकी गर्दन तो होती है लेकिन सिर नहीं होता. 

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम खाते हैं, लेकिन उसे हम देख नहीं सकते?
जवाब 2 - बता दें कि कसम ऐसी चीज है, जो हम खाते तो हैं, लेकिन उसे हम देख नहीं सकते हैं. 

सवाल 3 - आखिर भारत के किस शहर में सास बहू मंदिर स्थित है?
जवाब 3 - दरअसल, राजस्थान के उदयपुर शहर में सास बहू मंदिर स्थित है.

सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन है, जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं?
जवाब 4 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूरज ही वो चीज है, जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं. 

सवाल 5 - बताएं आखिर दुनिया के किस देश में 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है?
जवाब 5 - बता दें कि नॉर्वे ही वो देश है, जहां 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है.

सवाल 6 - आखिर वो कौन सी चीज है, जो लड़कियां पूरे एक साल इस्तेमाल करने के बाद फेंक देती हैं?
जवाब 6 - दरअसल, लड़कियां ही नहीं बल्कि हर कोई पूरे साल कैलेंडर का इस्तेमाल करने के बाद उसे फेंक देता है.  

सवाल 7 -  भारत की किस ट्रेन में एक रुपया भी किराया नहीं लगता है?
जनाब 7 -  हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर चलने वाली भाखड़ा नंगल ट्रेन (Bhakra-Nangal train) पिछले 75 वर्षों से मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान कर रही है. नंगल और भाखड़ा के बीच चलने वाली इस ट्रेन में यात्रियों को टिकट की आवश्यकता नहीं होती है. ट्रेन के डिब्बे लकड़ी के बने होते हैं और यह डीजल इंजन से संचालित होती है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news