Trending Quiz : किस सब्जी को महिलाएं कभी नहीं काटती हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2405459

Trending Quiz : किस सब्जी को महिलाएं कभी नहीं काटती हैं?

Trending Quiz :  GK बहुत अहम विषय है, जिसे पास किए बिना आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर सकते. इसी लिए हम आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज मजबूत करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

 

Which vegetable do women never cut

General Knowledge Trending Quiz : सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें. आप किताबें, लेख और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और तरीका है कि आप क्विज़ खेलें और पहेलियां हल करें. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - बताएं आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?
जवाब 1 - दरअसल, उस जीव का नाम है बिच्छू, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है.

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि ब्रद्ध गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है?
जवाब 2 - बता दें कि गोदावरी नदी को ही ब्रद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है. 

सवाल 3 - बताएं आखिर दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है?
जवाब 3 - दरअसल, वो जगह है अंटार्टिका महासागर, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है. 

सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि प्लास्टिक बैन करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
जवाब 4 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लास्टिक बैन करने वाला भारत का पहला राज्य हिमाचल प्रदेश है.

सवाल 5 - बताएं आखिर दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है?
जवाब 5 - बता दें कि दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड है.

सवाल 6 - आखिर वो कौन सा देश है, जहां 2 शादियां करना अनिवार्य है?
जवाब 6 - दरअसल, वो देश है आइसलैंड, जहां 2 शादियां करना अनिवार्य है. 

सवाल 7 -  किस सब्जी को महिलाएं कभी नहीं काटती हैं?
जवाब 7 -  बता दें, कि कोड़हा को महिलाएं नहीं काटती हैं. ऐसी मान्यता है, कि इसे बड़े बेटे के तरह माना जाता है और औरतें इसे बेटे की बलि देने से जुड़ी नकारात्मक भावनाओं के कारण इसे काटने से बचती हैं. यही करण है, कि इस सब्जी को घर का कोई भी पुरुष पहले काटता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news