Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, देहाती भाषा में कलौंजी को क्या बोलते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2423638

Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, देहाती भाषा में कलौंजी को क्या बोलते हैं?

Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ा लेते हैं. इससे लोगों की जनरल नॉलेज तो बढ़ती ही है, इसके सवाल आम जिंदगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम आज आप से ऐसे ही कुछ खास सवाल पूछने जा रहे हैं, और उनके जवाब भी देंगे.

 

what nigella is called in rural language

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में  लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे. 

सवाल 1 - किस देश में सूरज 76 दिन तक नहीं डूबता है?
जवाब 1 - नॉर्वे में सूरज 76 दिन तक नहीं डूबता है.

सवाल 2 - संसार का सबसे छोटी पक्षी कौन सा है?
जवाब 2 - संसार का सबसे छोटी पक्षी हमिंग बर्ड है.

सवाल 3 - विश्व में सबसे ज्यादा आलू किस देश में उगाया जाता है?
जवाब 3 - विश्व में सबसे ज्यादा आलू रूस में उगाया जाता है.

सवाल 4 - भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
जवाब 4 - भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश है.

सवाल 5 - किस जानवर का दूध पीने से नशा हो जाता है?
जवाब 5 - हथिनी का दूध पीने से नशा हो जाता है.

सवाल 6 - कौन सा जानवर घायल होने पर इंसान की तरह रोता है?
जवाब 6 - भालू घायल होने पर इंसान की तरह रोता है.

सवाल 7 - क्या आप जानते हैं, देहाती भाषा में कलौंजी को क्या बोलते हैं?
जवाब 7 - कलौंजी को अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. देहाती भाषा में इसे कलोंजी या कलौंजा भी कहते हैं. उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में इसे मंगरेला के नाम से जाना जाता है, जबकि बिहार में इसे कलोंजा कहा जाता है. पंजाब में इसे कलोंज और हरियाणा में इसे कलोंजी के नाम से पुकारा जाता है. राजस्थान में इसे कलोंजो के नाम से जानते हैं, वहीं मध्य प्रदेश में इसे कलोंजा कहा जाता है. गुजरात के ग्रामीण इलाकों में इसे कलोंज और महाराष्ट्र में इसे कलोंजी के नाम से जाना जाता है. दक्षिण भारत में इसे निगेला या कारामानी कहा जाता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news