World Cup 2023: आज से वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मैच शुरू हो रहे हैं. आपको बताते हैं कि इन मैच को शैड्यूल क्या है और फ्री में इन मुकाबलों को कैसे लाइव देखा जा सकता है.
Trending Photos
ICC World Cup Warm up Matches 2023: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वॉर्म-अप मैच खेले जाएंगे. 2-2 वॉर्म-अप मैच टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें खेलेंगी. जिसकी शुरुआत आज (29 सितंबर) से हो रही है.
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला वॉर्म-अप मैच
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला वॉर्म-अप मैच गुवाहटी में होगा. टीम इंडिया का पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ 30 सितंबर को गुवाहटी में खेला जाएगा. आपको बताते हैं कि इन मैच को आप फ्री में कैसे देख सकते हैं.वॉर्म-अप के सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे से खेले जाएंगे.
कुल तीन वेन्यू का चुनाव विश्व कप के वॉर्म-अप मुकाबलों के लिए किया गया है. जिसमें हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, गुवाहटी का बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम और तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम को शामिल किया गया है.
स्टार स्पोर्ट्स पर वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच लाइव
भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों को लाइव देखा जा सकता है.फ्री में वॉर्म-अप मुकाबलों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. बता दें कि वॉर्म-अप मुकाबलों में आज पहला मैच श्रीलंका-बांग्लादेश (गुवाहटी) का होगा. वहीं दूसरा मैच साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान (तिरुवनंतपुरम) का होगा. इसके अलावा तीसरा मैच न्यूजीलैंड-पाकिस्तान (हैदराबाद) में होगा.
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव.मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, , जसप्रीत बुमराह, हैं
ये भी पढ़िए
राजस्थान: अब क्रेन की जरूरत नहीं, व्हाइट लाइन के बाहर खड़े वाहनों के व्हील लॉक
जयपुर न्यूज: मंत्री महेश जोशी की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ, जानिए वजह
जयपुर न्यूज:जानिए कौन हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी की नवनियुक्त कुलपति