झुंझुनूं न्यूज: हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष अंजलि मिश्रा झुंझुनूं पहुंची. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि राजस्थान पूरे देश में महिला अत्याचारों में नंबर 1 पर है.
Trending Photos
Jhunjhunu: हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अंजलि मिश्रा दो दिन के प्रवास पर झुंझुनूं पहुंची. झुंझुनूं पहुंचने पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण तथा उपाध्यक्ष अनिता जांगिड़ के नेतृत्व में अंजलि मिश्रा का स्वागत किया गया. इस मौके पर झुंझुनूं के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अंजलि मिश्रा ने राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में महिला अत्याचारों की बात करें तो राजस्थान नंबर वन पर आता है. जो सिर्फ और सिर्फ गहलोत सरकार की नाकामी के कारण है. प्रदेश की महिला शक्ति ने अब संकल्प ले लिया है कि आने वाले चुनावों में इस तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली और प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा करने वाली सरकार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे.
उन्होंने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर दो दिन के प्रवास पर झुंझुनूं आई है. यहां पर महिलाओं से रूबरू होने के साथ-साथ महिला कार्यकर्ताओं से भी चर्चा होगी. महिला मोर्चा आने वाले चुनावों की तैयारी में लग गया है.
विधानसभा चुनावों में महिला मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने बताया कि वे कल शाम को झुंझुनूं के पिलानी पहुंची थी. जहां पर उन्होंने मंडल की महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद सूरजगढ़ में भी चेयरमैन पुष्पा सेवाराम गुप्ता की अगुवाई में महिला कार्यकर्ताओं से मिली है. आज पूरे दिन खेतड़ी में महिलाओं के साथ अलग-अलग कार्यक्रम होंगे.महिला मोर्चा आने वाले चुनावों की तैयारी में लग गया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan- डीजी( महानिशेक) सौरभ श्रीवास्तव हुए रिटायर, एडीजी दिनेश एमएन ने शेयर किया भावनात्मक पोस्ट
यह भी पढ़ेंः गंगापुरसिटी नगर परिषद सभापति पर ACB ने रिश्वत लेने का मामला किया दर्ज, BJP पार्षदों ने जताया विरोध
यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में पारिवारिक कलह की सनक कलयुगी बेटे पर हुई हावी, मां के सीने पर किए 83 वार