Karauli News: ऑनलाइन जुआ खिलवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, बैंक से 41 लाख के गबन के मामले में था फरार

Karauli News: राजस्थान में करौली के हिंडौन में बैंक कर्मियों के साथ मिलकर 41 लाख का गबन करवाकर ऑनलाइन जुआ खिलवाने वाला 20 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार हो गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Karauli News: ऑनलाइन जुआ खिलवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, बैंक से 41 लाख के गबन के मामले में था फरार

Rajasthan News: करौली में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की हिण्डौन शाखा के बैंक कर्मियों के साथ मिलकर 41 लाख रुपए के गबन करवा कर जुआ खिलवाने का 20 हजार रुपए के इनामी आरोपी अजय कुमार मीणा को जिला स्पेशल टीम ने उदयपुर से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ एवं गबन किए 41 लाख रुपए बरामद करने के प्रयास में जुटी है. 

बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर किया फ्रॉड
हिण्डौन नई मंडी थाना अधिकारी रामकिशन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर 2023 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बैंक की हिंडौन शाखा से बैंक कर्मचारियों ने 41 लाख रुपए की नगदी का गबन किया है. बैंक कर्मियों ने सैफरॉन एक्सचेंज नमक ऐप पर ऑनलाइन जुआ खेल कर बैंक की 41 लाख रुपए की नगदी दांव पर लगा दी तथा जुए में 41 लाख रुपए हार गए. बैंक कर्मियों ने बैंक की 41 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जुआ खिलवाने वाले सरगना आरोपी अजय कुमार मीणा को पहुंचाई थी. 

क्रिकेट लीग में भाग लेने उदयपुर गया था आरोपी
मामले में पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन ऑनलाइन जुआ खिलवाने वाले सरगना अजय कुमार मीणा निवासी सपोटरा तभी से फरार चल रहा था. जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया. जिला स्पेशल टीम प्रभारी धारा सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि अजय कुमार मीणा क्रिकेट खेलने का शौकीन है. वह क्रिकेट लीग में भाग लेने के लिए उदयपुर गया हुआ है, जिसके बाद साइबर सेल कांस्टेबल जगमोहन ने आरोपी के उदयपुर में होने की जानकारी पुख्ता की, जिसके बाद जिला स्पेशल टीम प्रभारी धारा सिंह कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, आकाश एवं कुलदीप उदयपुर पहुंचे. जहां आरोपी मीना क्रिकेट लीग की ट्रॉफी में क्रिकेट खेल रहा था. पुलिस ने आरोपी अजय मीणा की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया तथा नई मंडी थाना पुलिस को सौंप दिया. ।

Trending Now

Trending news