Karauli News: भाजपा द्वारा जिले में सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ हो गया. इस दौरान कुछ युवाओं को टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देकर सदस्यता दिलाई और दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत किया.
Trending Photos
Karauli News: भाजपा द्वारा जिले में सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ हो गया. राज्य मंत्री देवस्थान बोर्ड और प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाणा एवं एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नारायण लाल मीणा ने जिले में विधिवत सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया.
इस दौरान कुछ युवाओं को टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देकर सदस्यता दिलाई और दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने, सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया.
यह भी पढ़ेंः डीग की विधवा महिला का आया भाई के साले पर दिल, जेठ को मारकर गई जेल, लेकिन बेटी
राज्य मंत्री और प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाणा ने कहा कि पिछले सदस्यता अभियान के दौरान जिले में डेढ़ लाख सदस्य बनाए गए थे. इस बार जिले की प्रत्येक बूथ से 200 और कुल दो लाख 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान तीन चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में 1 सितंबर से 25 सितंबर तक प्राथमिक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तथा द्वितीय चरण में 1 अक्टूबर से सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. प्राथमिक सदस्यता अभियान के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। तृतीय चरण में संगठन की कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी.
सदस्यता अभियान के दौरान उन्होंने एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया और पार्टी के सदस्यता अभियान की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की इकलौती पार्टी है, जो लोकतांत्रिक तरीके से संगठन चलाती है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा विश्व में सर्वाधिक सदस्यों वाली पार्टी है. 6 साल बाद एक बार फिर भाजपा द्वारा नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ की दो बहनों के साथ 40 दिन तक हरियाणा में हुई सामूहिक दरिंदगी!
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी रही इंदु देवी जाटव, सदस्यता अभियान करौली संयोजक अशोक सिंह धाबाई, जिला महामंत्री धीरेंद्र बैसला, शहर मंडल अध्यक्ष आशुतोष तिवाडी, विधानसभा प्रभारी योगेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!