Karauli News : जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटक स्थल घोषित करने के खिलाफ जैन समाज द्वारा करौली में मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रकट किया गया.
Trending Photos
Karauli News : जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटक स्थल घोषित करने के खिलाफ जैन समाज द्वारा करौली में मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रकट किया गया. सदर बाजार स्थित जैन मंदिर से शुरू हुआ मौन जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपकर सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित करने का आदेश वापस लेने की मांग की.
\जैन समाज के विवेक जैन ने बताया कि सम्मेद शिखर में जैन धर्म के 24 में से 20 प्रमुख तीर्थंकर मोक्ष को प्राप्त हुए. तीर्थ सम्मेद शिखर जैन धर्मावलंबियों की आस्था का प्रतीक है. आमजन पर्यटन स्थल पर सैर सपाटा या मौज मस्ती, मनोरंजन के उद्देश्य से आते. सैर सपाटा और मौज मस्ती से तीर्थ की पवित्रता प्रभावित होगी. जिसको लेकर सकल जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है. इसी के विरोध में जैन समाज द्वारा लगातार शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए जा रहे. वही सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के आदेश को वापस लेने की मांग की जा रही है.
सकल जैन समाज करौली द्वारा सदर बाजार स्थित मंदिर से शुरू हुआ मौन जुलूस बूरा बाजार, अनाज मंडी, बड़ा बाजार, वजीरपुर दरवाजा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा. जैन समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट मे पहुच प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आदेश वापस लेने की मांग की. मौन जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही. इस दौरान जिला मंत्री राजकुमार जैन, कोषाध्यक्ष महेंद्र बोहरा, जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन, आशीष जैन, हिमांशी, ममता जैन, शानू जैन, नीरज जैन, नरेंद्र, नगेंद्र जैन, पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.
रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी
ये भी पढ़ें..
राजस्थान कांग्रेस में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बनाया ये प्लान, क्या हो पाएगा कामयाब
RPSC में बैठे इस अधिकारी ने किया था पेपर लीक