Baran में जारी है कोई 'भूखा ना सोए' का प्रयास, मुफ्त में बांटे जा रहे भोजन के पैकेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan899214

Baran में जारी है कोई 'भूखा ना सोए' का प्रयास, मुफ्त में बांटे जा रहे भोजन के पैकेट

Baran News: मानव सेवा पार्श्वनाथ चेरिटेबल की अध्यक्षा उर्मिला जैन भाया ने कहा कि लॉकडाउन के चलते किसी को भूखे सोने नहीं दिया जाएगा.

 

लॉकडाउन में बांटा जा रहा खाने का पैकेट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Baran: बारां जिले के अंता में लॉकडाउन के चलते गरीबों की सहायता को लेकर समाजसेवी तथा खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया द्वारा गाड़िया लुहारों को भोजन के पैकेट वितरित किये गए. इस मौके पर मानव सेवा पार्श्वनाथ चेरिटेबल की अध्यक्षा उर्मिला जैन भाया ने कहा कि लॉकडाउन के चलते किसी को भूखे सोने नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तक दोनों समय खाने के लिए ट्रस्ट तथा नगर पालिका के सहयोग से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. जैन द्वारा गाड़िया लुहारों की झुग्गी झोपड़ियों तक पहुंच कर उन्हें अपने हाथों से भोजन उपलब्ध कराया गया. साथ ही, कोरोना से बचाव को लेकर मास्क वितरित किये गए.

ये भी पढ़ें-वैचारिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर महामारी के खिलाफ संघर्ष में एकजुट हों: गहलोत

 

गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. साथ ही, सरकार द्वारा जनता से अपील की गई है कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए नियमों का पूर्णता पालन करें और बिना आवश्यक घरों से बाहर ना निकलें.

वहीं, राज्य में कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा लगातार नजर बनाए हुए हैं. सीएम गहलोत प्रतिदिन कोविड स्थिति की समीक्षा बैठक कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए और ना मानने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें-जानिए इस साल में कब-कब आएगी अमावस्या, गलती से भी न करें ये काम

 

(इनपुट-राम मेहता)

Trending news