अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पहाड़ी से टकराई , 5 लोग घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1043218

अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पहाड़ी से टकराई , 5 लोग घायल

घटना की सूचना पर शाहाबाद थाना पुलिस (Shahabad Police Station) मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को शाहाबाद के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. 

 तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पहाड़ी से टकराई

Baran: जिले के शाहाबाद क्षेत्र (Shahabad area) में मंगलवार शाम को गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मुंडिया टोल प्लाजा (Mundia Toll Plaza) के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार महिला पुरुष समेत कुल 5 लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें - Kota की लाइफ लाइन में अब नहीं जाएगा हार्ड वेस्ट, दूषित होने से बचेगी चंबल नदी

घटना की सूचना पर शाहाबाद थाना पुलिस (Shahabad Police Station) मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को शाहाबाद के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. 

जानकारी के अनुसार, यह लोग उत्तर प्रदेश के कानपुर जा रहे थे. इस दौरान मुंडिया टोल प्लाजा के पास घाटी में यह गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा गई, जिसमें कार सवार कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी रश्मि उम्र 8 वर्ष, पुत्री बरजोर सिंह, अभिषेक उम्र 15 वर्ष पुत्र बरजोर सिंह, अंकेश उम्र 17 वर्ष पुत्र बरजोर सिंह, रिंकू सिंह उम्र 35 वर्ष और विनोद सिंह उम्र 37 वर्ष, पुत्र शंभू सिंह घायल हो गये.
पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शाहाबाद हॉस्पिटल (Shahabad Hospital) में पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

Reporter: Ram Mehta

Trending news