Kota News: राजस्थान संयुक्त राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत के बैनर तले सांगोद जेल के समस्त कार्मिकों का मैस बहिष्कार सोमवार को छठे दिन भी दिन जारी रहा. तीन जेल प्रहरी अस्पताल में सीएचसी सांगोद में उपचार रत है. वहीं, आज एक जेल कार्मिक अवधेश गुप्ता की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ गई.
Trending Photos
Kota News: राजस्थान संयुक्त राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत के बैनर तले सांगोद जेल के समस्त कार्मिकों का मैस बहिष्कार सोमवार को छठे दिन भी दिन जारी रहा. तीन जेल प्रहरी अस्पताल में सीएचसी सांगोद में उपचार रत है. वहीं, आज एक जेल कार्मिक अवधेश गुप्ता की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ गई. जेल कार्मिक श्यामलाल गुर्जर ने बताया कि जेल कार्मिक छः दिन से भूखे ही ड्यूटी कर रहे हैं,अब तक 06 कार्मिकों की तबियत बिगड़ने पर सी एच सी सांगोद में भर्ती करवाया गया है.
इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों लगभग 600 कार्मिक अस्पतालों में भर्ती हैं.लेकिन अब तक हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नही हुई है ना ही कोई वार्ता हुई. लेकिन जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती हमारा भोजन त्याग निरंतर जारी रहेगा.
गौरतलब है कि जनवरी माह में भी जेल कार्मिकों ने मेस बहिष्कार आंदोलन किया था. जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इनकी मागों को जल्द पूरा करने आश्वासन देकर अनशन तुड़वाया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इस वादाखिलाफी प्रदेश भर के जेल कार्मिकों में खासा रोष व्याप्त है.
ये भी पढ़ें- BJP प्रवक्ता रामलाल शर्मा बोलें- विधायकों के दबाव में CM ने जिले बनाने की थी घोषणा
जेल की बाह्य सुरक्षा प्रभावित पुलिस का हथियार बंद जाप्ता मांगा.जेल प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि मैंस का बहिष्कार से बीमार हुए जेल कार्मिकों के अस्पताल में भर्ती होने से कारागृह की बाह्य सुरक्षा के लिए पुलिस जाब्ते की मांग की गई है. शेष बचे हुए जेल प्रहरीयों से अंदर की सुरक्षा ड्यूटी करवाई जा रही है.