कोरोना में माता-पिता और घर के जिम्मेदार को खो चुके बच्चों के सपनों को एलन करियर इंस्टीट्यूट (ALLEN Career Institute) पूरे कर रहा है.
Trending Photos
Kota : कोरोना में माता-पिता और घर के जिम्मेदार को खो चुके बच्चों के सपनों को एलन करियर इंस्टीट्यूट (ALLEN Career Institute) पूरे कर रहा है. ऐसे परिवारों के बच्चों को पूरे देश में एलन के अध्ययन केंद्रों पर निशुल्क शिक्षा दी जा रही है. इन बच्चों का डॉक्टर और इंजीनियर के रूप में कॅरियर बनाने की पहल की गई है. मेडिकल और आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क शिक्षा दी जा रही है.
इसके तहत 146 से अधिक बच्चों की एलन कोटा और अन्य सेंटर्स पर पढ़ाई शुरू हो चुकी है. कोविड में अपने माता-पिता या घर के जिम्मेदारों को खो चुके ये बच्चे देश के विभिन्न राज्यों से कोटा में आकर पढ़ाई कर रहे हैं. निशुल्क कोचिंग के साथ साथ इन सबके कोटा में निशुल्क आवास व भोजन की व्यवस्था भी की गई है. कोटा में पढ़ रहे बच्चों से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मिले और इनका उत्साहवर्धन किया.
यह भी पढ़ें: REET अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से पहले बड़ी चुनौती, सैकड़ों किलोमीटर दूर Center
ओम बिरला (Om Birla) ने बच्चों से बातचीत में कहा कि परिवार के सहयोगी, अभिभावक के रूप में बच्चों का सपना पूरा करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा. एलन के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसे परिवारों की मदद का अवसर मिला. एलन इन बच्चों के कॅरियर निर्माण में हर संभव सहयोग करेगा. एलन के देश के सभी सेंटर्स पर ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है.