Lok Sabha chunav 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आज मरुधरा में, जानिए पूरा कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2212968

Lok Sabha chunav 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आज मरुधरा में, जानिए पूरा कार्यक्रम

Lok Sabha chunav 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे. जानिए उनका पूरा कार्यक्रम क्या रहेगा.

Amit Shah and UP CM Yogi Adityanath

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: मरुधरा में चुनाव के दूसरे चरण को लेकर भाजपा नेताओं के फिर दौरे शुरू हो रहे हैं. 26 अप्रैल को राजस्थान में दूसरे चरण का चुनाव होना है.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (21 अप्रैल, रविवार) बांसवाड़ा और भीनमाल में आएंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय मरुधरा दौरे पर रहेंगे. शाह की सुबह 10 बजे शक्करगढ़, भीलवाड़ा में जनसभा प्रस्तावित है. दोपहर 12 बजे कोटा में आम सभा को वह संबोधित करेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज मरुधरा आएंगे. योगी आदित्यनाथ दोपहर 12.45 बजे निंबाहेड़ा में रोड शो करेंगे. माल गोदाम से शेखावत सर्किल तक करीब एक किलोमीटर लंबा रोड शो योगी आदित्यनाथ करेंगे. दोपहर 2.30 बजे वह भीम के मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4.20 बजे जोधपुर में रोड शो योगी आदित्यनाथ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे भीनमाल में जनसभा करेंगे. बांसवाड़ा में दोपहर 1 बजे चुनावी सभा को वह संबोधित करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में विजय संकल्प महासभा को सम्बोधित करेंगे. जहाजपुर, मांडलगढ़, हिंडोली सहित भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र हजारों कार्यकर्ता सभा में शामिल होंगे. शक्करगढ़ के खेल मैदान में सुबह 10 बजे सभा का आयोजन होगा. सभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, लोकसभा के सहप्रभारी गजपाल सिंह सहित भाजपा नेता मौजूद रहेंगे

Trending news