Sawai Madhopur news: रामनवमी पर भगवा रंग में डूबा सवाई माधोपुर, आशा मीणा ने हेलिकॉप्टर से कराई पुष्पवर्षा, देखें Video
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1633560

Sawai Madhopur news: रामनवमी पर भगवा रंग में डूबा सवाई माधोपुर, आशा मीणा ने हेलिकॉप्टर से कराई पुष्पवर्षा, देखें Video

Sawai Madhopur News: रामनवमी पर जिला मुख्यालय की सड़कों पर भगवा रंग में रंगे श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा की सवाई माधोपुर की सड़कें जाम हो गई . समूचा शहर जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान रहा. राम भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा का नजारा देखने को मिला.

Sawai Madhopur news: रामनवमी पर भगवा रंग में डूबा सवाई माधोपुर, आशा मीणा ने हेलिकॉप्टर से कराई पुष्पवर्षा, देखें Video

Sawai Madhopur News: रामनवमी के अवसर पर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर आज हजारों की तादाद में लोगों का रेला देखने को मिला. जिले के कोने-कोने से हजारों की तादाद में लोग श्रीराम शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा जिला मुख्यालय के रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया स्थित रामजानकी मंदिर से विधिवत रूप से शुरू हुई. शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े ,हाथी सहित जीवंत झांकियां हजारों की तादाद में चार पहिया व दुपहिया वाहन और अनगिनत लोगों की पैदल चलती हुई भीड़ का नजारा देखने लायक था. 

शोभायात्रा में भीड़ से लगा जाम

हजारों लोगों की शोभायात्रा में ऐसी भीड़ उमड़ी की सड़कों पर पैर रखने को जगह नहीं रही. समूचा सवाई माधोपुर जय श्री राम के जयकारों से लगातार गुंजायमान रहा . शोभा यात्रा सवाई माधोपुर बजरिया के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी. जहां जगह जगह पुष्प वर्षा करके एवं खाद्य पदार्थों से लोगों की आवभगत करके सत्कार किया गया. इस शोभायात्रा को और भी अधिक भव्य बनाने के लिए आसमान में हेलीकॉप्टर लगातार फूल बरसा रहा था. भाजपा कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा द्वारा श्रीराम शोभायात्रा पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई.

500 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात

शोभायात्रा में महिलाओं भी भारी तादाद में मौजूद रही. सुरक्षा के लिहाज से भी इस दौरान पुलिस द्वारा माकूल बंदोबस्त किए गए. लगभग 500 पुलिसकर्मी इस शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा बतौर तैनात किए गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा की बागडोर रही. इसके अलावा आला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे.

रिकार्ड तोड़ रही भीड़

सवाई माधोपुर के इतिहास में रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में आज पहली बार रिकॉर्ड तोड़ भीड़ रही. जहां पुलिस को भी व्यवस्था बनाए रखने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा. यह जुलूस 6 घंटे तक सवाई माधोपुर की सड़कों से होकर गुजरा. सवाई माधोपुर शहर राम नवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान समूचे भगवा रंग में रंगा नजर आया.

Trending news