श्रीमाधोपुर: 3 माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1415616

श्रीमाधोपुर: 3 माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Sri Madhopur: राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sri Madhopur: राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

थानाधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी करीब 3 माह से फरार चल रहा था, जिसे आज मुखबिर की सूचना पाकर उसे गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी के अनुसार करीब 3 माह पहले मुखबिर की पुलिस को सूचना मिली थी कि हांसपुर स्टैंड के पास एक व्यक्ति द्वारा दीवार की ओट में एक सफेद कट्टे में अवैध शराब का बेचान किया जा रहा है. 

जिस पर पुलिस ने सूचना का सत्यापन करवाया तो मामला सही निकला. पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी, तो पुलिस को अपने पास में आता देखकर आरोपी मौके पर सफेद कट्टे को छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कट्टे को खोल कर देखा, तो एक खाकी के कार्टून में सफेद कट्टे में देसी शराब के 48 पव्वे रखे थे, जो प्लास्टिक के थे. 

यह भी पढ़ें - चुनावी साल से पहले गहलोत सरकार का मास्टरस्ट्रोक, 1 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा 2000 करोड़ का ऋण

वहीं पुलिस को आरोपी के पास मौके पर ना तो किसी प्रकार का शराब बेचने और रखने का लाइसेंस मिला, जिस पर पुलिस ने अवैध शराब से भरे कट्टे को जब्त कर मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की, लेकिन आरोपी पुलिस के डर से 3 माह से फरार चल रहा था. आज पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पाकर हांसपुर निवासी आरोपी ओमप्रकाश हरिजन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

खबरें और भी हैं...

कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी

चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही

नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार

Trending news