श्रीराम महायज्ञ के दौरान शनिवार को मंहत रामभरोसे महाराज के सानिध्य में प्रेतराज सरकार की मूर्ति स्थापित की गई. मंहत रामभरोसे महाराज ने बताया कि प्रेतराज सरकार की मूर्ति का मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना और अभिषेक कर निवाई लेकर आए हैं.
Trending Photos
Niwai: श्रीराम महायज्ञ के दौरान शनिवार को मंहत रामभरोसे महाराज के सानिध्य में प्रेतराज सरकार की मूर्ति स्थापित की गई. मंहत रामभरोसे महाराज ने बताया कि प्रेतराज सरकार की मूर्ति का मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना और अभिषेक कर निवाई लेकर आए हैं.
यह भी पढ़ें - Niwai: आर्यिका गणिनी विज्ञाश्री माताजी का विहार, दिंगबर जैन समाज का आयोजन
शनिवार को वैदिक आचार्य पं. शिवप्रसाद शास्त्री के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के साथ प्रेतराज सरकार के विग्रह को स्थापित किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा शिव पंचायत का पंचगव्य, पंचामृत, विभिन्न रसों, अनाज, शहद और घी से अभिषेक किया गया. शनिवार को श्रीराम महायज्ञ में श्रद्धालुओं द्वारा मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी. महंत रामभरोसे ने बताया कि रविवार को श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति पर शिव पंचायत की विधिवत स्थापना होगी और डेढ़ माह से लगातार चल रही अखंड रामायण की पूर्णाहुति भी होगी. रविवार की शाम को संतों और श्रद्धालुओं को प्रसादी करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें - नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, मंत्रोच्चार के साथ दी आहुतियां
इस अवसर पर मुख्य रूप से वैदिक आचार्य पं.श्यामलाल शास्त्री, पं. विष्णुकांत शास्त्री, पं.सुशील शास्त्री, पं.कौशल शास्त्री, पं.संदीप शास्त्री, पं.मुकुट शास्त्री, सूरज शास्त्री, पं.धर्मेंद्र शास्त्री, पं. बंटी शास्त्री, पं.प्रसंग पाण्डेय, पं. प्रिंस पाण्डेय, पं. सचिन उपाध्याय, पं. रोहित द्विवेदी पं.अभिषेक वाजपेयी और पं. अनुराग गौतम सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.
Report: Purshottam Joshi