Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को कन्हैयालाल चौधरी अपने गृहनगर पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का वादा किया
Trending Photos
Tonk News: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी मंत्री पद की शपथ लेने के बाद 08 जनवरी (सोमवार) को पहली बार अपने गृहनगर टोडारायसिंह दौरे पर पहुंचे. लगातार तीसरी बार विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने वाले मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के स्वागत के लिए मानों लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा हो. उनके स्वागत के लिए टोडारायसिंह शहर की सीमा में प्रवेश के साथ 100 से भी ज्यादा स्वागत द्वार लगाए गए थे.
कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का हुआ भव्य स्वागत
जानकारी के अनुसार, क्षेत्रवासियों और पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं समेत जनप्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई थी जो हाथों में माला लिए इंतजार कर रहे थे. इस दौरान लोगों ने कन्हैयालाल के नाम के जयकारे भी लगाए. लोगों का अपने प्रति प्रेम उमड़ता देख मंत्री कन्हैयालाल चौधरी भी काफी खुश नजर आए. वहीं, कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने अपने घर पहुंचकर सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान पत्नी राधा चौधरी ने तिलक लगाकर माला पहनाई और दही शक्कर खिला कर उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में होगा विकास
इसी बीच मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की सादगी एक बार फिर से देखने को मिली, जब स्वागत के लिए आए लोगों से मंत्री खुद हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आए. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जनता से जो वादे और दावे किए है उन पर वे खरे उतरेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार गरीब को गणेश मानकर काम करेंगी और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को पहुंचाने का काम करेगी. साथ ही लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार काम करेगी.
ये भी पढ़ें- पुलिस गश्त की खुल रही है पोल, गांव घांघू में 6 दुकानों समेत 8 जगहों पर हुई चोरी