Tonk: पलाई में तेजाजी मेले का समापन, विशाल भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1342280

Tonk: पलाई में तेजाजी मेले का समापन, विशाल भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

टोंक के पलाई कस्बें में वीर तेजाजी महाराज विकास सेवा समिति की ओर से तेजा दशमी पर होने वाले तीन दिवसीय मेले में विशाल भजन संध्या आयोजित हुई.

तेजाजी मेले में विशाल भजन संध्या का आयोजन

Tonk: टोंक के पलाई कस्बें में वीर तेजाजी महाराज विकास सेवा समिति की ओर से तेजा दशमी पर होने वाले तीन दिवसीय मेले का समापन किया गया. समिति अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा व सांस्कृतिक सचिव पवन कुमार धाकड ने बताया है कि तेजाजी महाराज का तीन दिवसीय मेला समापन समारोह पर विनायक म्युजिकल ग्रुप पलाई के सानिध्य में विशाल भजन संध्या आयोजित हुई. सर्वप्रथम तेजाजी महाराज के छाया चित्र के समक्ष समिति पदाधिकारियों ने द्वीप प्रज्ज्वलित किया. उसके बाद गायक कलाकर कुलदीप बुन्दी द्वारा गणेश वन्दना के साथ भजन संध्या का शुभारम्भ किया गया. 

गायक कलाकर पप्पूलाल प्रजापत द्वारा जो खेल गये प्राणों से, श्री राम के लिए, गड-गड बाजे बादल्यों, तेजल चाल्यों ले हल्यो, थारा नाम सु वीरों की छाती छोडी रे गाकरदर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं गायक कलाकर कुलदीप बुन्दी ने तेजा थारी कतरी करा बढाई रे, मेला तेजाजी को आयो म्हारा मनडा में भायो, रोज-रोज को होलमा क्यो लाल्यों म्हारा कानुडा गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय कलाकार अशोक पहाडिया और डांसर सुरेश राव ने भवई नृत्य, मयुर नृत्य, कांच के टुकडों पर नृत्य, गाडी के पहीऐ को सिर पर रखकर नंगी तलवारों पर नृत्य, छः गिलासों पर मटकी रखकर शानदार नृत्य व करतब दिखाकर श्रद्वालुओं व भक्तजनों को अपनी कला की एक से बढकर एक प्रस्तुति पेश की.

इस दौरान डांसर पूजा बून्दी व कॉमेडी कलाकार कानाराम छैला ने नृत्य एवं कॉमेडी प्रस्तूत कर श्रोताओं को तालियां बजाने पर विवश कर दिया. वहीं तेजाजी के दरबार में जीवंत झांकीया सजाई गई. समारोह में उपस्थित समिति अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, गोठीया कमलेश गुर्जर, शेरसिंह सोलंकी, कैलाशचन्द शर्मा, रामकिशन धाकड, धर्मराज मीणा काशपुरिया, रामेश्वर धाकड़, पवन कुमार धाकड़, बाबूलाल धाकड़, राजेन्द्र गुर्जर, संजय धाकड़, सुदामा मीणा, महेश धाकड़, श्योजी लाल धाकड़, महावीर जैन, धर्मचन्द, राजेश गुर्जर, रामनिवास, महेन्द्र, देवेन्द, भगवान सैनी, राजूलाल, बीठल नामा, सोभाग, धर्मराज, गिर्राज धाकड़, हरिराम खिंची, चेतराम धाकड़ सहित कई समिति सदस्य एवं आस-पास के क्षेत्र से आये श्रोतागण मौजूद रहें.

Reporter - Purshottam Joshi

टोंक की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

Viral Video: राजस्थानी भाभी ने चुन्नी पर लगाया परफ्यूम, ठुमके सोशल मीडिया पर हुए वायरल

बेटी से प्यार जताने का ये घिनौना तरीका, ब्रेस्ट पर थूककर मुंडवा दिया जाता है सिर

Trending news