प्रेम-प्रसंग के चलते महिला को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1392355

प्रेम-प्रसंग के चलते महिला को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Deoli-Uniara: क्षेत्र के नासिरदा थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह मालेड़ा गांव के समीप पानी में मिली महिला विमला मीणा के हत्यारों का खुलासा कर दिया है. यह हत्यारे महिला के गांव के ही है, जिन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते विमला को मौत के घाट उतार दिया. 

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Deoli-Uniara: क्षेत्र के नासिरदा थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह मालेड़ा गांव के समीप पानी में मिली महिला विमला मीणा के हत्यारों का खुलासा कर दिया है. यह हत्यारे महिला के गांव के ही है, जिन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते विमला को मौत के घाट उतार दिया. वहीं सबूत नष्ट करने के लिए आरोपियों ने महिला को यहां सीमेंट के कट्टे से बांधकर पानी में फेंका था. नासिरदा थाना प्रभारी ओमप्रकाश के अनुसार मृत महिला विमला देवी पत्नी धनराज और पुत्री दीवान मीणा निवासी गणेशपुरा थाना भिनाय और हाल निवासी कंवर जी का कालेड़ा थाना सावर है. 

दरअसल विमला अपने पति से मनमुटाव के चलते अपने पीहर ही रह रही थी, जिसका शव मंगलवार सुबह यहां पुराने केकड़ी मार्ग पर मान्यता के समीप पुलिया स्थित पानी में मिला. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर निकाला. वहीं पुलिस टीम हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है. इसे लेकर गठित टीम ने महज 6 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. पुलिस ने प्रेम-प्रसंग के चलते मृतका के गांव के ही छोटूलाल लोधा पुत्र बजरंग लाल लोधा और सांवरिया पुत्र शिवजीराम उर्फ सोजीराम लोधा निवासी कवरजी का कालेड़ा को गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढ़ें - Kota: बेमौसम हुई बारिश से 2 लाख हेक्टेयर की फसल गली, 700 करोड़ रुपए का नुकसान, अब दिवाली भी मनेगी काली

पुलिस ने बताया कि विमला देवी का प्रेम-प्रसंग छोटूलाल के साथ था. वहीं झगड़ा होने की बात इन्होंने विमला को मौत के घाट उतार दिया, जबकि सबूत नष्ट करने के लिए विमला देवी की गर्दन, कमर और पैरों को बांधकर मिट्टी के कट्टे डालकर यहां पानी में फेंक दिया है, जिससे शव का पता नहीं लग सके. लेकिन आरोपियों ने जिस जगह पर शव फेंका, वहां पानी गहरा नहीं था और इस वजह से शव पानी से ही दिखाई दे दिया. मामले में मृतका के बड़े पिता रघुवीर सिंह मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने प्रकरण में एससी एसटी एक्ट और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. प्रकरण की जांच पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार कर रहे हैं. हत्याकांड के खुलासे में पुलिसकर्मी राधाकिशन, नाहर सिंह, शांति लाल, शिवपाल, दिनेश का सहयोग रहा है.

Reporter: Purshottam Joshi

खबरें और भी हैं...

निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल

बेनीवाल पर 3 साल पहले हुए हमले को लेकर अब FIR दर्ज, आरोपियों में पहला नाम हरीश चौधरी

PM मोदी आएंगे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, प्रस्तावित दौरे को लेकर BJP की तैयारियां तेज

Aaj Ka Rashifal: आज कुंभ राशि वाले लव पार्टनर के साथ जा सकते हैं डेट पर, सिंह के रिश्ते में आएगी दरार

Trending news