खेरवाड़ा में नकली सीमेंट का परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, माल सहित ट्रक जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1398667

खेरवाड़ा में नकली सीमेंट का परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, माल सहित ट्रक जब्त

उदयपुर के खेरवाड़ा खंड में पुलिस ने नकली सीमेंट का ट्रक से परिवगन करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है. ट्रक भी जब्त कर लिया गया है. 

 

खेरवाड़ा में नकली सीमेंट का परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, माल सहित ट्रक जब्त

खेरवाड़ा: उदयपुर के खेरवाड़ा उपखंड के बावलवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली सीमेंट परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और नकली सीमेंट से भरे ट्रक को जब्त कर किया है.

थाना अधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि ट्रक खेरवाड़ा से बावलवाड़ा की तरफ आ रहा था. जिसे रूकवा कर जांच की तो एक निजी कंपनी के चार सौ बैग नकली सीमेंट भरी मिली. पूछताछ पर चालक ने इसे खेरवाड़ा से भर कर के लाने को कहां. पुलिस द्वारा इसकी सूचना जीएसटी और कस्टम कार्यालय में भेजी गई.

इस बीच निजी कंपनी के इंजीनियर और कर्मचारियों द्वारा सीमेंट के नकली होने की पुष्टि की गई, बैग की पैकिंग भी नकली होना बताया. चालक ने बताया कि नेशनल हाईवे 48 पर सेरावाड़ा बोखला में कच्चा माल उतार कर इस तरह की नकली पैकिंग की जाती है, थाना अधिकारी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- धस रही जमीन, दरक रहीं दीवारें..अपने ही घर की छत के नीचे हर वक्त मौत का खतरा!​

 

Trending news