Udaipur: पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह ने 4 सालों में 6 बार बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1083014

Udaipur: पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह ने 4 सालों में 6 बार बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने शुक्रवार को बड़े ही अनूठे अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया है. 

4 सालों में 6 बार बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड

Udaipur: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने शुक्रवार को बड़े ही अनूठे अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया है. उन्होंने समाज सेवा के अपने दायित्व को निभाते हुए विश्व पटल पर मेवाड़ के मान को बढ़ाया है. लक्ष्यराज सिंह ने कोरोना महामारी के दौर में स्वेटर वितरण और भोजन वितरण में दो अलग-अलग नए विश्व कीर्तिमान स्थापित किए है. बीते 4 साल में उन्होंने समाज सेवा में 6 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दुनिया में मिसाल पेश कर दी है.

यह भी पढ़ें - MBBS प्रथम और द्वितीय वर्ष का पेपर आउट, नोडल अधिकारी सहित दो गिरफ्तार

अब तक चार वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह ने अब मात्र एक घंटे में जरूरतमंदों को दुनिया में सर्वाधिक स्वेटर बांटकर 5वां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और जरूरतमंदों को एक ही दिन में सर्वाधिक भोजन के पैकेट वितरण कर छठवा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मेवाड़ इससे पहले सर्वाधिक महिला स्वच्छता प्रोडक्ट्स, वस्त्रदान, स्टेशनरी दान और पर्यवरण संरक्षण के लिए सर्वाधिक पौधे लगाने का विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके है. इस मौके पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि समाज सेवा में लगातार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने का उद्देश्य मेवाड़ में रियासतकाल से चली आ रही सेवा और सम्मान की इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश-दुनिया में समाज सेवा की अलख जगाना है. लक्ष्यराज सिंह ने हाल ही में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भारतीय सेना को हाईटेक एंबुलेंस और राजस्थान पुलिस के माध्यम से जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की भी पुनीत पहल की है. वे इससे पहले 3 लाख वस्त्रदान, 20 टन स्टेशनरी, पौधरोपण और महिला स्वच्छता प्रबंधन विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके है.

यह भी पढ़ें - Chittorgarh: दिनदहाड़े मकान से 4 किलो सोना, 2 किलो चांदी समेत कैश चुरा ले गए चोर

स्थापित कर चुके है ये चार विश्व कीर्तिमान
रिकॉर्ड-1: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मार्च 2019 को जरूरतमंदों को तीन लाख वस्त्रों का दानकर पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. तीन लाख कपड़ों को भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, ओमान, श्रीलंका, यूएई सहित अन्य देशों के 80 शहरों से एकत्रित कर जरूतमंदों तक पहुंचाया.

रिकॉर्ड-2: मार्च 2019 को 24 घंटे में 20 टन से ज्यादा स्टेशनरी छात्र-छात्रों में वितरित कर दूसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उदयपुर संभाग में एक महीने तक शिक्षा प्रोत्साहन कैंपेन चलाकर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को किताब, कॉपी-पेन-पेंसिल, कलर्स बुक, बुक्स आदि शिक्षण सामग्री वितरित की.

रिकॉर्ड-3: जनवरी 2020 को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से 20 सैकंड में 4035 पौधे लगाकर तीसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया. सिटी पैलेस के माणक चौक में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने अमलतास, गुलमोहर, सहजन और केशिया श्याम वृक्षों के 4035 पौधों को 20 सैकंड में लगाया गया.

रिकॉर्ड-4: लक्ष्यराज सिंह ने जनवरी 2021 को मात्र एक घंटे में महिला स्वच्छता प्रबंधन से जुड़े 12 हजार 508 स्वच्छता प्रोडक्ट बांटकर चौथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोरोना महामारी के दौरान स्वच्छता और महिला माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की अलख जगाने के लिए साढ़े बारह हजार से ज्यादा सेनेट्री पेड, हैंड सेनेटाइजर, साबुन, टूथब्रश जैसे प्रोडक्ट्स दान किए.

Report: Avinash Jagnawat

Trending news