राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया दुख
Advertisement

राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया दुख

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात यहां एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. 

राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'आदरणीया सुषमा जी सदैव सभी भारतीयों के हृदय में रहेंगी. बता दें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात यहां एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. 

सुभाष चंद्रा ने ट्वीट कर कहा, 'पूरे देश की तरह मैं भी स्तब्ध हूं. विश्वास नहीं हो रहा. आदरणीया सुषमा जी सदैव सभी भारतीयों के हृदय में रहेंगी. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके कार्यकाल की तारीफ की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है, 'एक बेहतरीन प्रशासक, सुषमा जी ने जितने भी मंत्रालय संभाले सभी में बेहतरीन काम किया और पैमाने तय किए. कई राष्ट्रों के साथ भारत के बेहतर संबंध स्थापित करने की दिशा में उन्होंने शानदार काम किया. एक मंत्री के तौर पर हमने उनकी भावुक छवि और मददगार छवि भी देखी. उन्होंने विश्व के किसी भी कोने में मुश्किल में फंसे भारतीय लोगों की मदद की.'

एक और ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, 'भारतीय राजनीति का शानदार अध्याय समाप्त हो गया. भारत एक बेहतरीन नेता के जाने पर दुखी होगा जिन्होंने अपना जीवन समाज की सेवा और गरीबों की जिंदगी को बेहतर बनाने की दिशा में बिताया. सुषणा जी करोड़ों लोगों के लिए प्ररेणा का कारण हैं.'

Trending news