Republic day 2019 : अमर जवान ज्योति पर PM मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70वें गणतंत्र दिवस (Republic day 2019) के मौके पर शनिवार को अमर जवान ज्योति पर देश की खातिर शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70वें गणतंत्र दिवस (Republic day 2019) के मौके पर शनिवार को अमर जवान ज्योति पर देश की खातिर शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने नेवी के अंदाज में अमर जवान ज्योति को सैल्यूट किया. दरअसल, सैल्यूट के इस तरीके का मतलब होता है कि वह बिना किसी हथियार के खुले मन से सैल्यूट कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, “सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई.” इस मौके पर कई नेताओं ने बधाई देने के लिए सोशल मीडिया को माध्यम बनाया.