Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता, 'केकड़ा' को किया अरेस्‍ट
Advertisement
trendingNow11209888

Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता, 'केकड़ा' को किया अरेस्‍ट

Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पंजाब पुलिस पुलिस ने शूटर्स को गाड़ियां मुहैया कराने वाले केकड़ा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता, 'केकड़ा' को किया अरेस्‍ट

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और पुलिस ने शूटर्स को गाड़ियां मुहैया कराने वाले केकड़ा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है और मानसा पुलिस केकड़ा से पूछताछ कर रही है.

अब तक 4 संदिग्धों की हो चुकी है गिरफ्तारी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के संबंध में पंजाब पुलिस ने अब तक चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. मानसा पुलिस ने शूटर्स को गाड़ियां मुहैया कराने वाले केकड़ा को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने रविवार शाम को हरियाणा के फतेहाबाद से दविंदर उर्फ काला को पकड़ा था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या में शामिल दो संदिग्ध कथित रूप से काला के साथ थे.

इससे पहले पंजाब पुलिस ने तीन जून को फतेहाबाद से संदिग्ध को पकड़ा था और मूसेवाला की हत्या में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस ने मूसेवाला ही हत्या के दो दिन बाद मंगलवार को इस मामले में पहली गिरफ्तारी की थी. गिरफ्तार आरोपी मनप्रीत सिंह पर हमलावरों को साजो-सामान मुहैया कराने का आरोप है.

29 मई को मानसा जिले में हुई थी हत्या

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब सिद्धू अपने दो दोस्तों के साथ खुद गाड़ी चलाकर अपनी मौसी से मिलने जा रहे थे, तभी मानसा जिले के जवाहरके गांव के पास शूटर्स ने हमला कर दिया और मूसेवाला की गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलाई. गोलीबारी के बाद सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में मौजूद उनके 2 दोस्त बुरी तरह घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.

हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ

पंजाब पुलिस के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lorens Bishnoi Gang) का हाथ था. गिरोह के सदस्य और कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है.

सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद हुई हत्या

पंजाब सरकार द्वारा सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की सुरक्षा में कटौती किए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई. मूसेवाला उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस ने अस्थायी रूप से हटा दी थी या कम कर दी थी.

मूसेवाला के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के गांव जाकर उनके परिवार से मुलाकात कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी मानसा जाकर कांग्रेस के दिवंगत नेता सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news