SP-BSP महागठबंधन ने कर दी बड़ी 'चूक', BJP इसको भुनाने की करेगी पूरी कोशिश
topStories1hindi488630

SP-BSP महागठबंधन ने कर दी बड़ी 'चूक', BJP इसको भुनाने की करेगी पूरी कोशिश

फिलहाल यूपी का सियासी माहौल 1993 से बिल्‍कुल अलग है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि मजबूत जातिगत वोटबैंक वाले दल अब केवल सपा-बसपा ही नहीं हैं.

नई दिल्‍ली: सपा-बसपा गठबंधन के ऐलान के साथ ही यूपी के बारे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बार बीजेपी के लिए पिछली बार की तरह प्रदर्शन को दोहराना एक बड़ी चुनौती होगी. 2014 आम चुनावों के आंकड़ों के आधार पर कागज पर तमाम जोड़-घटाव हो रहे हैं. उनके आधार पर निष्‍कर्ष निकाले जा रहे हैं कि बीजेपी को नुकसान होना तय है.


लाइव टीवी

Trending news