कर्नाटक: नाव में बैठकर देखने गए थे मेला, वापसी के दौरान पलटी नाव, 8 की मौत
कारवार में डूबी इस नौका में करीब 26 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 17 को बचाया गया.
Trending Photos
)
बेंगलुरु: कर्नाटक में एक नौका के डूब जाने से आठ लोगों की डूबकर मौत हो गयी और अन्य लापता हैं. कारवार में डूबी इस नौका में करीब 26 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 17 को बचाया गया. भारतीय नौसेना ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार अरब सागर में कुरुम्गद द्वीप पर एक वार्षिक मेले का आयोजन हुआ था.