हैदराबाद हवाई अड्डे से यात्रा करने वालों के लिए जारी हुआ अलर्ट
Advertisement
trendingNow1503140

हैदराबाद हवाई अड्डे से यात्रा करने वालों के लिए जारी हुआ अलर्ट

भारत पाकिस्तान पर तनाव को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा CISF ने सुरक्षा को बढ़ा दिया है. (फाइल फोटो)

हैदराबाद: केंद्र द्वारा सभी हवाईअड्डों को जारी की गई सुरक्षा अलर्ट के मद्देनजर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शनिवार को यात्रियों को जल्दी रिपोर्ट करने की सलाह दी है. 

हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसने आगंतुकों के प्रवेश पर भी अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. आपको बता दें कि, इस सप्ताह की शुरुआत में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बाद देश भर के सभी हवाईअड्डों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था. 

fallback

प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने हवाईअड्डे के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच के लिए अतिरिक्त बैरिकेड्स के साथ सुरक्षा को बढ़ा दिया है. जबकि हवाईअड्डे की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अतिरिक्त कदम उठाए हैं. 

 (इनपुट आईएएनएस से)

Trending news