किरण बेदी पर अदालत के फैसले का केजरीवाल ने किया स्वागत, मोदी सरकार पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1521965

किरण बेदी पर अदालत के फैसले का केजरीवाल ने किया स्वागत, मोदी सरकार पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार निर्वाचित गैर बीजेपी सरकारों को काम नहीं करने दे रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया जिसने कहा कि पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी केंद्र शासित क्षेत्र की निर्वाचित सरकार के रोजाना के कार्यों में ‘हस्तक्षेप नहीं’ कर सकती हैं. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संविधान में यह बात स्पष्ट है लेकिन मोदी सरकार निर्वाचित गैर बीजेपी सरकारों को काम नहीं करने दे रही है. फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए केजरीवाल ने बेदी को ‘मोदी सरकार का राजनीतिक नुमाइंदा ’ बताया.

किरण बेदी को झटका देते हुए मद्रास उच्च न्यायालय ने मंगलवार को फैसला दिया कि ‘मंत्रिपरिषद् के मार्फत काम करने वाली निर्वाचित सरकार के रोजाना के कार्यों में प्रशासक के हस्तक्षेप के माध्यम से उसे परास्त नहीं किया जा सकता है.’

अन्ना आंदोलन में साथ-साथ थे केजरीवाल और  किरण बेदी
अन्ना हजारे के लोकपाल आंदोलन का हिस्सा रहीं बेदी 2012 में आम आदमी पार्टी बनाने के मुद्दे पर केजरीवाल से अलग हो गईं थीं. बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गईं और 2015 के विधानसभा चुनावों में दिल्ली में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार थीं लेकिन पार्टी हार गई. उन्हें मई 2016 में पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया.

Trending news