असम: सड़क हादसे में तीन शिक्षकों की मौत, 1 की हालत गंभीर
topStories1hindi492256

असम: सड़क हादसे में तीन शिक्षकों की मौत, 1 की हालत गंभीर

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंदा सोनोवाल ने हादासे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. 

असम: सड़क हादसे में तीन शिक्षकों की मौत, 1 की हालत गंभीर

असम: जोरहाट जिले के टीओक सीकेबी कॉलेज के 3 अध्यापकों के गुरुवार को घोलघाट जिला के डेरगावं बालिजान में एक भयानक रोड एक्सीडेंट में मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल एक अन्य अध्यापक की स्थिति नाजुक बताई जा रही हैं.


लाइव टीवी

Trending news