फरवरी में बताएगी सरकार कौन कौन से शहर कितने हुए स्मार्ट
topStories1hindi484757

फरवरी में बताएगी सरकार कौन कौन से शहर कितने हुए स्मार्ट

आवास एवं शहरी विकास मामलों का मंत्रालय फरवरी में स्मार्ट सिटी परियोजना में चयनित सौ शहरों में चल रहे काम की दूसरे दौर की समीक्षा फरवरी में करेगा।

फरवरी में बताएगी सरकार कौन कौन से शहर कितने हुए स्मार्ट

नई दिल्ली: देश में सौ शहरों को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित करने के लिए अब तक एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं पर हो रहे काम की आगामी फरवरी में समीक्षा कर सरकार बताएगी कि कितने शहरों को किस हद तक स्मार्ट बनाया जा सका. आवास एवं शहरी विकास मामलों का मंत्रालय फरवरी में स्मार्ट सिटी परियोजना में चयनित सौ शहरों में चल रहे काम की दूसरे दौर की समीक्षा फरवरी में करेगा.


लाइव टीवी

Trending news