तो आज जी न्यूज पर दिन भर की ब्रेकिंग खबरों के साथ रहिए अपडेट और यहां जानिए अभी तक की सुर्खियां...
Trending Photos
नई दिल्ली : लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill 2019) आसानी से पास हो जाने के बाद आज इसे राज्यसभा में पेश किया गया. राज्यसभा में आज दोपहर 12 बजे पेश ये बिल पेश किया गया और बहस के लिए 6 घंटे का वक्त तय किया गया. लोकसभा में सरकार के पास आंकड़ा होने के कारण यह पास हो गया, लेकिन क्या सरकार राज्यसभा में इसे पास करा पाएगी, हर किसी के मन में यही सवाल है.
इसके अलावा भारत आज अंतरिक्ष में एक और कीर्तिमान स्थापित किया. आज भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) रॉकेट ने देश के नवीनतम जासूसी उपग्रह आरआईएसएटी-2बीआर1 और 9 विदेशी उपग्रहों के साथ लॉन्च किया.
तो आज जी न्यूज पर दिन भर की ब्रेकिंग खबरों के साथ रहिए अपडेट और नीचे जानिए अभी तक की सुर्खियां...