Advertisement
trendingNow1489252

महाराष्ट्र : नर्मदा नदी में नाव डूबने से पांच की मौत, 39 को बचाया गया

एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग मकर संक्रांति के मौके पर नदी की पूजा के लिए गए थे. 

(फोटो साभार - ANI)
(फोटो साभार - ANI)

नंदुरबार: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में मंगलवार को नर्मदा नदी में एक नाव डूब जाने से चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 39 लोगों को बचा लिया गया. 
एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग मकर संक्रांति के मौके पर नदी की पूजा के लिए गए थे. 

मृतकों में 55 साल की एक महिला, 15 महीने से 5 साल की उम्र की तीन लड़कियां और 5 साल का एक लड़का शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है. नौका पर करीब 60 लोग सवार थे.

पुलिस, अग्निशमन, स्थानीय आपदा प्रबंधन इकाई और जिला प्रशासन की मदद से बचाव कार्य जारी हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक उत्तर महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल जिले में नदी तट पर स्थित गांवों के निवासी थे. 

Add Zee News as a Preferred Source

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि नाव पर उसकी क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिस वजह से यह दुर्घटना हुई. 

TAGS

Trending news