महाराष्ट्रः पुणे में एविएशन कंपनी का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल
Advertisement
trendingNow1496120

महाराष्ट्रः पुणे में एविएशन कंपनी का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल

ऐसा बताया जा रहा है कि यह विमान राज्य बारामती से उडा था, जिसे प्रशिक्षण के लिए उड़ाया जा रहा था. 

यह हादसा पुणे के इंदापूर तालुका के रुई गांव के पास हुआ.

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्वर एविएशन का ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किए जानेवाला छोटा प्लेन मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा पुणे के इंदापूर तालुका के रुई गांव के पास हुआ. हादसे में प्लेन के पायलट सिद्धार्थ पायटस को हाथ में चोट आई है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह विमान राज्य बारामती से उडा था, जिसे प्रशिक्षण के लिए उड़ाया जा रहा था. 

fallback

साढ़े 12 बजे के आसपास इस विमान ने उड़ान भरी थी. विमान उडा और तुरंत ही रुई गांव में गिर गया. हादसे के वक्त आसपास के गांववाले बचाव मे जुट गए. गंभीर रुप से घायल पायलट सिद्धार्थ को बारामती के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस हादसे में किसी भी अन्य के घायल होने की कोई खबर नहीं है. अस्पताल में भर्ती पायलट सिद्धार्थ की तबीयत काफी गंभीर बताई जा रही है.

fallback

इस पूरे हादसे के बारे में कार्वर एविएशन कंपनी ने अब तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की प्लेन धड़ाम से नीचे आकर गिरा. शायद लैंडिंग करते वक्त प्रशिक्षणार्थी पायलट का विमान पर कंट्रोल नहीं रहा होगा. 

fallback

सिध्दार्थ पर इलाज चल रहा है. पुलिस और एविएशन कंपनी के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

Trending news