मुंबई के मालाड इलाके में पेड़ की शाखा गिरने से एक व्‍यक्ति की मौत
Advertisement
trendingNow1540049

मुंबई के मालाड इलाके में पेड़ की शाखा गिरने से एक व्‍यक्ति की मौत

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पेड़ काटने के लिए हमने बीएमसी में शिकायत की थी लेकिन आगे कि कार्रवाई नहीं हुई. इस घटना के बाद बीएमसी प्रशासन ने भी चुप्पी साधी है.

इसी पेड़ के नीचे हुई घटना.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पेड़ काटने के लिए हमने बीएमसी में शिकायत की थी लेकिन आगे कि कार्रवाई नहीं हुई. इस घटना के बाद बीएमसी प्रशासन ने भी चुप्पी साधी है.

  1. मुंबई : मुंबई के मालाड में पेड़ की शाखा गिरने से एक 38 साल के शख्स की मौत हुई है. मालाड के नारीयलवाला कौलनी से शैलेश राठौड़ सडक से गुजर रहे थे तभी पेड़ की मोटी शाखा उनके सिर पर जा गिरी. इस दुर्घटना के बाद उन्‍हें कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. 
  2. अब स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पेड़ काटने के लिए हमने बीएमसी में शिकायत की थी लेकिन आगे कि कार्रवाई नहीं हुई. इस घटना के बाद बीएमसी प्रशासन ने भी चुप्पी साधी है.
  3. स्थानीय निवासी कुणाल कपटिया का कहाना है कि 24 मई को हमने बीएमसी में यही पेड़ काटने के लिए निवेदन दिया था. लेकिन बीएमसी ने ध्यान नहीं दिया. अगर 24 मई के बाद बीएमसी एक्शन में आती तो यह हादसा टल सकता था. अब बीएमसी जल्द से जल्द इस पेड को लेकर निर्णय ले यह मैं चाहता हूं.

Trending news