भ्रष्टाचार में भारत की रैंकिंग सबसे खराब, सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट में PIL दायर
Advertisement
trendingNow1747103

भ्रष्टाचार में भारत की रैंकिंग सबसे खराब, सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट में PIL दायर

सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर केन्द्र सरकार और राज्यों सरकारों को ‘वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक’ में हमारे देश की खराब रैंकिंग में सुधार के लिए सुझाव देने को लेकर विशेषज्ञ समितियों का गठन करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. 

फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक जनहित याचिका दायर कर केन्द्र सरकार और राज्यों सरकारों को ‘वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक’ में हमारे देश की खराब रैंकिंग में सुधार के लिए सुझाव देने को लेकर विशेषज्ञ समितियों का गठन करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा तैयार भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में 180 देशों के बीच भारत 80वें स्थान पर है. याचिका में भ्रष्टाचार सूचकांक में शीर्ष 20 देशों में शामिल रहे देशों के अच्छे आचरण की पड़ताल करने के लिये तथा रिश्वत और काले धन के सृजन का उन्मूलन करने के बारे में सुझाव देने के लिए विशेषज्ञ समितियों का गठन करने का अनुरोध किया गया है. याचिका में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के अलावा भारत के विधि आयोग, गृह मंत्रालय और कानून एवं न्याय मंत्रालय को इसमें पक्ष बनाया है.

ये भी पढ़ें:- राम मंदिर ट्रस्ट ने SBI से वापस मांगे 6 लाख रुपये, डुप्लिकेट चेक से निकाली गई थी रकम

याचिका में भ्रष्टाचार के खतरे, काले धन का सृजन और ‘बेनामी’ लेन-देन को खत्म करने के लिए उपाय और भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत की रैंकिंग में सुधार के वास्ते सुझाव दिये जाने के लिए विधि आयोग को निर्देश दिये जाने का अनुरोध भी किया गया है. याचिका में कहा गया है कि व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने के कारण देश की आजादी के 73 साल बाद भी 50 फीसदी आबादी संकट में है और वे आजीविका में कठिनाइयों का सामना कर रही है.

ये भी देखें-

Trending news