राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने राजघाट पर महात्‍मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
Advertisement
trendingNow1493965

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने राजघाट पर महात्‍मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 71वीं पुण्‍यतिथि पर उनके समाधि स्‍थल राजघाट पर उन्‍हें दी गई श्रद्धांजलि.

महात्‍मा गांधी के समाधिस्‍थल पर उन्‍हें दी गई श्रद्धांजलि. फोटो ANI

नई दिल्‍ली : महात्‍मा गांधी की 71वीं पुण्‍यतिथि पर बुधवार को उनके समाधिस्‍थल राजघाट पहुंचकर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इनके अलावा उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी राजघाट पहुंचकर महात्‍मा गांधी की समाधि पर पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

fallback
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्‍मा गांधी को दी श्रद्धांजलि. फोटो ANI 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके भी महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा 'पूज्‍य बापू को उनकी पुण्‍यतिथि पर शत-शत नमन. बापू की पुण्‍यतिथि पर उनके दिखाए रास्‍ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

fallback
उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी दी श्रद्धांजलि. फोटो ANI

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नवसारी जिले में स्थित दांडी का दौरा भी करेंगे. इस स्‍थान पर राष्ट्रीय साल्ट सत्याग्रह मेमोरियल बनाया गया है.

fallback
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी राष्‍ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि. फोटो ANI

इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ आंदोलन करने वाले 80 अन्य सत्यग्राहियों की प्रतिमाएं भी स्‍थापित की गई हैं. बता दें कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ ये आंदोलन 1930 में चलाया था. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन.'

Trending news