पंजाब सरकार जल्द निकाल सकती है 1.2 लाख वैकेंसी, इन विभागों में होगी नियुक्ति
सरकार द्वारा यह कदम राज्य बहुत समय से विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए उठाया गया है
- राज्य सरकार राज्य में जल्द ही 1 लाख से ज्यादा भर्तियां निकालने जा रही है
- मेडिकल, एजुकेशन और अनुसंधान जैसे विभागों को प्राथमिकता दी जाएगी
- मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार करने को कहा
Trending Photos
)
चंडीगढ़ः पंजाब में बेरोजगारी से परेशान युवाओं के लिए पंजाब सरकार जल्द ही अलग-अलग विभागों में नौकरी का पिटारा खोलने जा रही है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही 1 लाख से ज्यादा भर्तियां निकालने जा रही है. सरकार द्वारा यह कदम राज्य विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए उठाया गया है. आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार राज्य में इस भर्ती के माध्यम से शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और शोध जैसे विभागों में खाली पड़े पदों को भरने का काम किया जाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि पंजाब में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पहले मेडिकल, एजुकेशन और रिसर्च जैसे विभागों को प्राथमिकता दी जाएगी और उसके बाद अन्य विभागों में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.