बिना युद्ध सीमा पर शहीद हो रहे हैं जवान, हम ठीक से नहीं कर रहे काम : RSS प्रमुख भागवत
Advertisement
trendingNow1490166

बिना युद्ध सीमा पर शहीद हो रहे हैं जवान, हम ठीक से नहीं कर रहे काम : RSS प्रमुख भागवत

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई युद्ध नहीं है तो कोई कारण नहीं है कि कोई सैनिक सीमा पर अपनी जान गंवाए.

मोहन भागवत ने नागपुर में दिया बयान. फाइल फोटो

नागपुर : राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को देश के लिए शहादत देने वाले जवानों पर बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि कोई युद्ध नहीं हो रहा है फिर भी देश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं.

आरएसएस प्रमुख भागवत ने नागपुर में प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती कार्यक्रम के मौके पर कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ‘‘हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.’’

fallback
फाइल फोटो

उन्होंने कहा,‘‘भारत को आजादी मिलने से पहले देश के लिए जान कुर्बान करने का वक्त था. आजादी के बाद युद्ध के दौरान किसी को सीमा पर जान कुर्बान करनी होती है. (लेकिन) हमारे देश में (इस वक्त) कोई युद्ध नहीं है फिर भी लोग(सैनिक) शहीद हो रहे है...क्योंकि हम अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई युद्ध नहीं है तो कोई कारण नहीं है कि कोई सैनिक सीमा पर अपनी जान गंवाए. लेकिन ऐसा हो रहा है.’’ उन्होंने कहा कि इसे रोकने और देश को महान बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.

Trending news