नई दिल्ली : गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का दामन थाम लिया है. वाघेला को पार्टी प्रमुख शरद पवार ने एक कार्यक्रम में सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया.
बता दें कि उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को छोड़कर जनविकल्प नामक मोर्चा बनाया था. साथ ही विधानसभा चुनाव में अपने 125 प्रत्याशी उतारे थे. हालांकि उनके किसी भी प्रत्याशी को जीत नहीं मिली थी और सभी की जमानत भी जब्त हो गई थी.
बता दें कि शंकर सिंह वाघेला ने पहले ही एनसीपी में शामिल होने के संकेत दे दिए थे. एनसीपी में शामिल होने के बारे में मीडिया में आई खबरों पर उन्होंने कहा था, ‘मैंने पवार साहब से इस मुद्दे पर चर्चा की है. मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है.' उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक जीवन में जनता के मुद्दों को उठाने के लिए एक अच्छे मंच की जरूरत होती है और किसी को भी ऐसी चीजों के लिए ना नहीं कहना चाहिए.