सूरतः फुटपाथ पर सो रहे 7 माह के बच्चे के ऊपर चढ़ी हवा में लहराती कार, मौत
topStories1hindi485672

सूरतः फुटपाथ पर सो रहे 7 माह के बच्चे के ऊपर चढ़ी हवा में लहराती कार, मौत

कार चालक ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया की जमीं पर कोई बच्चा सोया हुआ है और उस कर चालक ने कार को बच्चे के ऊपर चढ़ा दिया और आगे निकल गया.

सूरतः फुटपाथ पर सो रहे 7 माह के बच्चे के ऊपर चढ़ी हवा में लहराती कार, मौत

(तेजस मोदी/निर्मल त्रिवेदी)/नई दिल्लीः सूरत के वेसु वीआईपी रोड पर एक दुर्घटना में सात महीने के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बारे में खटोदरा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार सुबह ग्यारह बजे के समय वेसु वीआईपी रोड पर सीबी पटेल स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास एक मजदूर परिवार काम कर रहा था और उनका सात महीने का बच्चा सड़क के किनारे सुलाया गया था. उसी दौरान GJ 05 RD 3011 नंबर प्लेट की कार वह से गुजरी और कार चालक ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया की जमीं पर कोई बच्चा सोया हुआ है और उस कर चालक ने कार को बच्चे के ऊपर चढ़ा दिया और आगे निकल गया.


लाइव टीवी

Trending news