उद्धव ठाकरे का BJP पर हमला, बोले- 'मैदान से जुड़ा व्यक्ति हूं, आमने-सामने लड़ता हूं'
topStories1hindi603576

उद्धव ठाकरे का BJP पर हमला, बोले- 'मैदान से जुड़ा व्यक्ति हूं, आमने-सामने लड़ता हूं'

बीजेपी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मंत्रियों के शपथग्रहण को गैरकानूनी करार दिया है.

उद्धव ठाकरे का BJP पर हमला, बोले- 'मैदान से जुड़ा व्यक्ति हूं, आमने-सामने लड़ता हूं'

मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की नेतृत्व वाली 'महा विकास अघाड़ी' सरकार ने शनिवार को 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए आवश्यक 145 मतों की तुलना में 169 मत हासिल करके विश्वास मत जीत लिया. इस दौरान सदन से बीजेपी के वॉकआउट को लेकर शिवसेना नेता ठाकरे ने तंज कसते हुए विपक्षी दल पर जमकर हमला बोला. मैं आमने-सामने लड़ने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन यहां विपक्षी दल को तरीका देखकर लगा कि मैदान ही बेहतर था.  


लाइव टीवी

Trending news