Video: जब कार्यक्रम में बजा 'लड़की आंख मारे'... मंच पर स्कूली छात्राओं संग सांसद ने ऐसे लगाए ठुमके
मंच पर सांसद को ऐसे थिरकते देख दूसरे गेस्ट भी उनके साथ नाचने लगे. वहीं इस दौरान कुछ एक लोगों ने इस सांसद के डांस की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली.
Trending Photos
)
मुंबईः महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें स्थीनीय एनसीपी सांसद मधुकर कुकड़े फिल्मी गानों पर स्कूली छात्राओं के साथ ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, मधुकर कुकड़े कार्यक्रम में गेस्ट बनकर पहुंचे थे, ऐसे में जब सांसद मंच पर थे तभी छात्राओं का डांस चल रहा था. ऐसे में सांसद साहब ने आव देखा न ताव वे भी मंच पर डांस करने लगे. मंच पर सांसद को ऐसे थिरकते देख दूसरे गेस्ट भी उनके साथ नाचने लगे. वहीं इस दौरान कुछ एक लोगों ने इस सांसद के डांस की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.