100 किलो की इराकी महिला की Knee-रिप्लेसमेन्ट सर्जरी हुई सफल
topStories1hindi494434

100 किलो की इराकी महिला की Knee-रिप्लेसमेन्ट सर्जरी हुई सफल

 राजीव कुमार शर्मा ने कहा, "घुटने के जोड़ों की खराब विकृति और कमजोर हड्डियों के कारण मरीज बीते 15-20 वर्षो से घुटने में दर्द से जूझ रही थी.

100 किलो की इराकी महिला की Knee-रिप्लेसमेन्ट सर्जरी हुई सफल

नई दिल्लीः दिल्ली के विमहांस नयति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 100 किलो के वजन वाली एक इराकी महिला की सफलतापूर्वक दुर्लभ टोटल नी रिप्लेसमेन्ट (टीकेआर) सर्जरी हुई. डॉक्टर्स ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार बगदाद की रहने वाली 65 वर्षीय महिला का बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) 44.5 था और वह चलने फिरने में  गंभीर कमर दर्द से जूझ रही थी. अस्पताल के डॉक्टर्स अनुसार महिला एडवांस ऑस्टियोआर्थराइटिस (स्टेज 4) से पीड़ित थी, जिसमें मरीज को अपने ज्वाइंट चलाते वक्त दर्द व असहजता महसूस होती है और दैनिक गतिविधियों में इससे दिक्कतें आती हैं.


लाइव टीवी

Trending news