लोकसभा चुनाव की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इनकार
Advertisement
trendingNow1539965

लोकसभा चुनाव की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इनकार

याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को रजिस्ट्रार के पास जाने को कहा. याचिकाकर्ता ने कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है लिहाजा उनकी याचिका पर जल्द सुनवाई कर ली जाए.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील मनोहर लाल शर्मा ने दाखिल की थी. इस याचिका में मनोहर लाल शर्मा ने मांग की थी कि लोकसभा चुनाव 2019 दोबारा से कराए जाने चाहिए. उन्होंने अपनी याचिका में ईवीएम के इस्तेमाल को गैरकानूनी बताते हुए हाल में हुए लोकसभा चुनाव को भी अवैध घोषित करने की मांग कर रहे हैं.

याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को रजिस्ट्रार के पास जाने को कहा. याचिकाकर्ता ने कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है लिहाजा उनकी याचिका पर जल्द सुनवाई कर ली जाए. लेकिन कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है. याचिका में बैलट पेपर से दोबारा चुनाव कराने की मांग की गई है.

fallback

बता दें कि वकील एमएलशर्मा ने दायर की है जिनपर सुप्रीमकोर्ट कई बार बेकार की जनहित याचिकाएं दायर करने को लेकर जुर्माना लगा चुका है. 

Trending news