सूरत: जब PM मोदी ने एक कैमरामैन के बेहोश होने पर रोक दिया भाषण, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow1494069

सूरत: जब PM मोदी ने एक कैमरामैन के बेहोश होने पर रोक दिया भाषण, देखें VIDEO

कैमरामेन किशन रामोलिया को उसके बाद एंबुलेंस से अस्‍पताल पहुंचाया गया. 

सूरत: जब PM मोदी ने एक कैमरामैन के बेहोश होने पर रोक दिया भाषण, देखें VIDEO

सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यहां नए टर्मिनल की आधारशिला रखने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे तो उस दौरान भीड़ में एक कैमरामेन बेहोश हो गया. पीएम मोदी ने तत्‍काल अपना भाषण रोकते हुए अधिकारियों को एंबुलेंस का इंतजाम करने का आदेश दिया. कैमरामैन किशन रामोलिया को उसके बाद एंबुलेंस से अस्‍पताल पहुंचाया गया.

  1. पीएम मोदी ने सूरत में नए टर्मिनल की आधारशिला रखी
  2. उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी के कारण मकानों की कीमतों में कमी आई
  3. इससे युवाओं के लिए किफायती दरों पर अपना मकान खरीदना संभव हो सका

नोटबंदी से किफायती दरों पर मकान खरीदना संभव हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में दावा किया कि उनकी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के कारण मकानों की कीमतों में कमी आई और आकांक्षी युवाओं के लिए किफायती दरों पर अपना मकान खरीदना संभव हो सका. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने अब तक जितने काम किए हैं, यदि उतने काम पिछली सरकार को करने होते तो उसे ‘‘और 25 साल’’ का वक्त लग गया होता.

सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के विस्तार की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मुझसे पूछा गया कि नोटबंदी के फैसले से क्या फायदा हुआ. यह तो आपको युवाओं से पूछना चाहिए, जो इस फैसले के बाद किफायती दरों पर रिहायशी मकान खरीद सके. रियल एस्टेट क्षेत्र में काला धन रखा जाता था, लेकिन नोटबंदी और ‘रेरा’ (रियल एस्टेट नियामक अधिकरण) जैसे फैसलों से हमने इस पर लगाम लगाई.’’

सूरत में बोले PM मोदी, सरकार का लक्ष्य है, हवाई चप्पल पहनने वाला भी करे हवाई यात्रा

उड़े देश का हर नागरिक (‘उड़ान’)
उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ‘उड़ान’ (उड़े देश का हर नागरिक) योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे आम लोगों के लिए उड़ान भरना काफी आसान हुआ और इससे देश के उड्डयन क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी. प्रधानमंत्री ने यह दावा भी किया कि एनडीए शासन के पिछले चार साल के दौरान उनकी सरकार ने 1.30 करोड़ मकान बनाए हैं जबकि पिछली यूपीए सरकार के शासनकाल में महज 25 लाख मकान बनाए गए. उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से देश में ‘‘त्रिशंकु संसद’’ थी, जिसके कारण प्रगति प्रभावित हुई. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन चार साल पहले लोगों ने पूर्ण बहुमत देने के लिए वोट किया जिसके बाद देश तेजी से विकास कर रहा है.’’

(इनपुट: एजेंसियां)

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news