VIDEO: आतंकियों ने तहस-नहस करने के लिए बिछाया था बारूद, बम निरोधक दस्ते ने ऐसे किया नाकाम
Advertisement
trendingNow1531522

VIDEO: आतंकियों ने तहस-नहस करने के लिए बिछाया था बारूद, बम निरोधक दस्ते ने ऐसे किया नाकाम

वीडियो बम निरोधक दस्ते ने जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ मिलकर इस विस्फोटक को कैसे निष्क्रिय किया. 

फोटो सौजन्य: ANI

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकी साजिश का समय पर पता लगाते हुए बड़ी वारदात होने से रोक लिया. राज्य के राजौरी जिले में पुलिस को आईईडी (Improvised Explosive Device) सामग्री की सूचना मिली. ऐसी सूचना मिली की यहां आतंकियों ने जम्मू पुंछ हाईवे को निशाना बनाने के लिए कल्लार के पास आईईडी विस्फोट करने का प्लान बनाया है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर आंतकियों की साजिश को नाकाम करने का प्लान बनाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्हें दहशत की ये खेप मिल गई. 

वीडियो बम निरोधक दस्ते ने जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ मिलकर इस विस्फोटक को कैसे निष्क्रिय किया. 

 

राजौरी में एलओसी के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में किशोर घायल
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए रविवार को छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसमें एक किशोर घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आधी रात के समय नौशेरा क्षेत्र में एलओसी के उस पार से गोलीबारी शुरू हो गयी जिसका जवाब भारतीय सेना ने भी दिया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आई गोली लगने से मोहम्मद इसहाक (18) घायल हो गया. वह पोखरणी गांव में अपने घर में सोया हुआ था. अधिकारी ने कहा कि घायल किशोर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर बताई जाती है. उन्होंने कहा कि दोनों ओर से गोलीबारी कुछ घंटे तक चली. 

(इनपुट भाषा से भी)

Trending news