नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, देखें तस्वीरें
Advertisement

नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, देखें तस्वीरें

अब तक 450 सें अधिक विदेशी सैलानी चार्टर्ड विमान से गोवा पहुंचे हैं. यह संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है. हालांकि इससे गोवा की 31 दिसंबर और नए साल के सेलिब्रेशन में कोई कमी नहीं आई है.

गोवा में सैलानी

नई दिल्ली (प्रताप नाईक): 31 दिसंबर और न्यू ईयर मनाने के लिए गोवा में देश और विदेश के सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है. अब तक 450 सें अधिक विदेशी सैलानी चार्टर्ड विमान से गोवा पहुंचे हैं. यह संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है. हालांकि इससे गोवा की 31 दिसंबर और नए साल के सेलिब्रेशन में कोई कमी नहीं आई है.

fallback

गोवा में नए साल के मौके पर कई पार्टीज का आयोजन किया गया है. बता दें कि गोवा के बीच देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करते हैं. साथ ही यहां के मंदिर और चर्च देखने के लिए भी सैलानियों का तांता लगा रहता है.

fallback

 

साल भर गोवा में सैलानी आते हैं. लेकिन साल का अंतिम सप्ताह यानी थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर के लिए सैलानिओं की तादात ज्यादा होती है. गोवा के सारे होटल्स हाउस फुल हैं. क्रिसमस के पहले ही गोवा में सैलानी पहुंचे हुए हैं. गोवा का मीरामार और कलंगुट बीच भी सैलानियों की पसंद है.

fallback

Trending news