एल्विश यादव के बैंक खातों में विदेश से आया पैसा!, भारी लेनदेन के सवालों पर चुप्पी साध गया बिग बॉस विनर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2349802

एल्विश यादव के बैंक खातों में विदेश से आया पैसा!, भारी लेनदेन के सवालों पर चुप्पी साध गया बिग बॉस विनर

एल्विश यादव को रेव पार्टियों में सांपो के जहर की सप्लाई के आरोप में ईडी ने मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूरी 6 घंटे तक चली पूछताछ में उन से पूछे गए सवालों से वो बचते नजर आए. ईडी ने एल्विश से खातों की डिटेल मांगी. 

ED interrogation

Elvish Yadav case: एल्विश यादव को रेव पार्टियों में सांपो के जहर की सप्लाई के आरोप में ईडी ने मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूरी 6 घंटे तक चली पूछताछ में उन से पूछे गए सवालों से वो बचते नजर आए. ईडी ने एल्विश से खातों की डिटेल मांगी. एकाउंट में आए पैसे का स्रोत पूछा वहीं अवैध रूप से सापों के जहर को लेकर भी सवाल पूछे गए. ईडी को एल्विश के बैंक खातों में विदेश से पैसे आने का शक है. इस शक को पुक्ता करने के लिए ईडी ने एल्विश से उसके बैंक खातों से जुड़े कागजात ईडी ऑफिस में जमा करने के लिए कहा है. सूत्रों के आनुसार ईडी एल्विश को नोटिस भेज कर दुबारा बुला सकती है. 

ईडी अधिकारियों से समय मांगा था
ईडी ने एल्विश को पहले 8 जुलाई को भी बुलाया था. साथ ही हरियाणा के गायक राहुल यादव को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद दोनों फाजिलपुरिया ईडी के सामने आए थे. लेकिन एल्विश ने ईडी के अधिकारियों से समय मांगा था क्योंकि वह उस समय विदेश में थे. जिसके बाद ईडी ने एल्विश को मंगलवार को बुलाया था. ईडी ने एल्विश पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है. 

पूरा मामला
7 नवंबर में एल्विश यादव सहित पांच सपेरों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में मामला दर्ज किया गया था. पीपुल्स फार एनिमल संस्था के एक सदस्य ने इस मामले की शिकायत की थी. उस समय सिर्फ पांच सपेरों को गिरफ्तार किया था, जबकि एल्विश को कई महीने बाद गिरफ्तार किया गया था. 

कोबरा कांड में मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव से ED के अधिकारियों ने पूछताछ की

 1 अधिकारियों ने जब एल्विश से सांप की सप्लाई के बारे में सवाल किए तो वह खुद को बेगुनाह बताने लगा

 2 इसके बाद अफसरों ने उसके बैंक खातों, आयकर विवरण के दस्तावेज सामने रखकर उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी गाड़ियों और विदेश यात्राओं के बारे में पूछना शुरू किया तो वह गोलमोल जवाब देने लगा

3 एनसीआर में होने वाली रेव पार्टियों में सांपों की सप्लाई करने के बारे में भी उससे सवाल किए गये जिसपर उसने अधिकारियों को बताया कि वह केवल मौज-मस्ती के लिए सांपों को गले में डालकर घूमता था। सांपों की तस्करी से उसका कोई वास्ता नहीं

4 फाजिलपुरिया ने अपने गाने 32 बोर... में एल्विश के साथ गले में सांप डालकर शूटिंग की थी। इस मुकदमे के बारे में भी अधिकारियों ने एल्विश से तमाम सवाल किए। पूछताछ के दौरान वह गाने में इस्तेमाल हुए सांप को कहां से लाया था, इसकी जानकारी नहीं दे सका

5 एल्विश ने बताया कि गानों में सांपों का इस्तेमाल करने की कोई सरकारी अनुमति भी नहीं ली थी

और पढ़ें- Arga News: भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी, सगे भाई के साथ की मारपीट फिर जबरदस्ती किया ये काम....

 लखनऊ में करोड़ों के प्लॉट कौड़ियों के भाव बेचने वाले LDA अफसरों को सजा का ऐलान, जानें क्या है 40 साल पुराना जानकीपुरम भूखंड आवंटन घोटाला

Trending news