Janmashtami 2024: सीएम योगी कहां और कैसे मनाएंगे जन्माष्टमी, जानें यूपी के मुख्यमंत्री का पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2400013

Janmashtami 2024: सीएम योगी कहां और कैसे मनाएंगे जन्माष्टमी, जानें यूपी के मुख्यमंत्री का पूरा शेड्यूल

UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जन्माष्टमी मनाने के लिए सुबह से रात तक यहां रहेंगे उपस्थित. सामने आया है पूरा शेड्यूल ... पढ़िए इस खबर में ... 

Janmashtami 2024

CM Yogi in Janmashtami: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जन्माष्टमी के पर्व पर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि दर्शन करने जाएंगे. सीएम योगी कृष्ण जन्मस्थान पर सुबह 9 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 15 मिनट तक रुकेंगे. कृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन और पूजन करने के बाद सीएम योगी वहां पर जन समुदाय को संबोधित भी करेंगे. मथुरा से सीएम योगी 10 बजकर 35 मिनट पर रवाना हो जाएंगे. इसके बाद रात के कार्यक्रम के लिए सीएम योगी राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस लाइन में जाएंगे. पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया जाएगा. 

रात को पहुंचेंगे लखनऊ
मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान पर पूजा और दर्शन करने के बाद सीएम योगी लखनऊ स्थित पुलिस लाइन पारंपरिक श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन में भाग लेंगे. पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया जाएगा. आयोजन शाम 7 बजे से लेकर देर रात्रि तक चलेगा.  

होगा प्रसाद वितरण
आयोजन के दौरान मंदिर में झांकी, दर्शन और तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके बाद भगवान श्री कृष्णा जन्म उत्सव के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया जाएगा. कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार सहित और बाकी तमाम आईपीएस अधिकारी भी शामिल होंगे. इस दौरान सीपी लखनऊ अमरेंद्र कुमार सेंगर, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा, जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि और डीसीपी ट्रैफिक व लाइन सलमान ताज पाटील मौजूद रहेंगे. इनके अलावा तमाम पुलिसकर्मी अपने अपने परिवार के साथ आयोजन में भाग लेंगे. 

यह भी पढ़ें - जन्माष्टमी पर घर में दही हांडी ऐसे सजाएं, हर कोई वाह वाह कर उठेगा

यह भी पढ़ें - काशी से मथुरा तक कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, माखन चोर को 250 व्यंजनों का भोग

Trending news